ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन पर कोरोना संक्रमण का खतरा

0

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दुनियाभर में तेजी से फैल रही महामारी कोरोना वायरस का खतरा अब क्रिकेट पर भी मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन पर भी कोरोना के असर होने का संदेह किया जा रहा है। जिसके चलते उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। हालांकि, जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिसके चलते रिचर्डसन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वन डे मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही रिचर्डसन की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें गले में दर्द की शिकायत थी। रिचर्डसन को अभी टीम के बाकी खिलाड़ियों से एकदम अलग कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उनका मेडिकल स्टाफ अभी रिचर्डसन का इलाज कर रहा है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं और चार हजार से ज्यादा लोग इसके चलते अपनी जान गवा चुके हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *