कन्नौज: गंगनहर में कार गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

0

गोद भराई के कार्यक्रम में जा रहे थे सभी लोग, तीन लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती



कन्नौज, 05 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर निचली गंग नहर में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सभी लोग कार से गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

 
कन्नौज के इंदरगढ़ थानाक्षेत्र के उमर्दा-इंदरगढ़ के बीच चाटूरुआपुर गांव के पास एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर निचली गंग नहर में बुधवार को जा गिरी। कार में सवार महिला, बच्चे समेत नौ लोगों फंस गए। चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक नहर में पानी का बहाव होने के चलते कार कुछ दूर आगे तक बह गई। नहर के पानी में कार समेत गिरने से दरवाजे जाम हो गए और उसमें सवार लोग नहीं निकल सके। इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकलना शुरू किया। जब तक कार में फंसे लोगों को बाहर निकला जाता, तब तक उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतकों में तीन बच्चे, दो महिलाओं समेत पांच लोग हैं जबकि एक बच्चा लापता है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
 
गोद भराई में जाते समय हुआ हादसा
कार में सवार सभी लोग कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र स्थित मिरुअन मड़हा गांव के निवासी हैं। सभी रिश्तेदार के गोद भराई रस्म में शामिल होने कार से तालग्राम जा रहे थे। कार में गौरव कुमार, पत्नी पप्पी, बेटी नाड़ो, परी,  भोले की पत्नी मोहिनी, कृष्णा व योगेंद्र सिंह की पत्नी रेखा देवी समेत कुल नौ लोग सवार थे। नहर में गिरी कार हादसे में पप्पी पत्नी गौरव कुमार, पुत्री नाड़ो, परी, भोले की पत्नी मोहिनी, कृष्णा की मौत हुई है जबकि एक का पता नहीं चल सका है जिसकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है।
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *