लखनऊ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश करने वाले साजिशकर्ताओं को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। इनको पुलिस ने सूरत से तीन आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आयी थी। हालांकि सोमवार को रिमांड मिलने के बाद जांच एजेंसियां व पुलिस उन लोगों से पूछताछ करती रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि तीन आरोपितों को एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के निगरानी में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इसके अलावा नागपुर से गिरफ्तार किया गया सैय्यद आसिम अली, कानपुर देहात का टैक्सी चालक और कानपुर के रेलबाजार स्थित मोबाइ फोन दुकानदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया है। सैय्यद आसिम अली को रात में ही फ्लाइट से लखनऊ लाया गया था। इन सभी लोगों से एजेंसी व एसआईटी की टीम ने करीब चार घंटे से ज्यादा समय लेकर पूछताछ किया था।
एसएसपी ने बताया कि आरोपितों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि जल्द ही कमलेश के मुख्य आरोपितों को भी राजेशदबोच लिया जायेगा