मप्र की कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, राज्यपाल ने नियुक्तियों पर लगाई रोक
भोपाल, 18 मार्च (हि.स.)। संकट के दौर से गुजर रही कमलनाथ सरकार को एक ओर बड़ा झटका लगा है। राज्यपाल लालजी टंडन ने बुधवार को आदेश जारी का शासन द्वारा आयोगों में संवैधानिक पदों पर की जारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। राज्यपाल ने अपने आदेश में कहा है कि सरकार अल्पमत में है और ऐसी स्थिति में उसे नियुक्तियां करने का अधिकार नहीं है।
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बहुमत को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नियुक्तियों व तबादलों की झड़ी से लगा दी है। पिछले तीन दिनों में शासन ने महिला आयोग, राज्य युवा आयोग और सदस्य लोक सेवा आयोग पर नियुक्तियां की है। जिसकी शिकायत भाजपा ने मंगलवार शाम को राज्यपाल से की थी। भाजपा ने राज्यपाल से अल्पमत सरकार की नियुक्तियां रद्द करने की मांग की थी। राज्यपाल द्वारा नियुक्तियों पर रोक लगाने के बाद राजभवन और कमलनाथ सरकार के बीच तीखे पत्राचार की जंग अब नए मोड़ पर पहुंच गई है।