कैलाश विजयवर्गीय को मिली जेड प्लस की सुरक्षा

0

कोलकाता, 14 दिसम्बर (हि. स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव में घायल पार्टी के  प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी जा रही है और यात्रा करने के लिए बुलेट प्रूफ कार मिलेगी।

गत गुरुवार को जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था तब कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी भी शामिल थी और उनकी गाड़ी पर जबरदस्त पथराव हुआ था। उनके हाथ पर ईंट लगी थी जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय चिंतित हैं। अब उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। हमले के बाद जब उन्होंने अपना मेडिकल कराया तो उसमें पता चला कि उनके हाथ में लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया है।
काफिले पर पथराव के बाद जेपी नड्डा ने कहा था कि उनकी गाड़ी बुलेट प्रूफ थी इसलिए उनकी जान बच गयी। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं बंगाल के भाजपा प्रभारी के तौर पर विजयवर्गीय लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और राज्य में पार्टी की स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं। नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े मंत्रियों ने ममता सरकार की आलोचना की थी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी घटना के बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का जिक्र किया गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *