रबाडा को जश्न मनाना पड़ा भारी, लगा एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध
पोर्ट एलिजाबेथ, 17 जनवरी (हि.स.)। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाना दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को भारी पड़ गया है।
दरअसल तीसरे टेस्ट के पहले दिन रबाडा ने रूट को 27 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेजा,जिसके बाद उन्होंने आक्रामक तरीके से जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस वाकये के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कगिसो रबाडा को एक डीमेरिट अंक दिया। ये पिछले 24 महीने में रबाडा को मिला चौथा डीमेरिट अंक था, जिसके बाद दो साल में चार डीमेरिट अंक मिलने के नियम के तहत रबाडा को अगले टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
बता दें कि तक तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और दूसरे दिन अभी तक समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 87 और ओली पोप 64 रन बनाकर खेल रहे हैं।