काबुल में आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत

0

 इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली 



काबुल, 21 नवम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को आतंकवादियों ने 23 रॉकेट दागे। इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

सेंट्रल और नार्थ काबुल के कई इलाकों में हमले किए गए। इसके अलावा ग्रीन जोन के आसपास के इलाकों में भी हमले किए गए, जहां कई दूतावास और अंतरराष्ट्रीय कार्यालय हैं। ईरान के दूतावास की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि रॉकेट की चिंगारी से उसकी मुख्य इमारत को नुकसान हुआ है।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने हमले के लिए तालिबान आतंकी संगठन को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमलों की जिम्मेदारी लेने के बाद भी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन हमले का दोषी तालिबान को कह रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *