काबुल, 03 सितम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार देररात हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह धमाका कार में बम रखकर किया गया। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। यह जानकारी स्थानीय समाचार चैनल टोलो न्यूज से मिली है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि धमाका ग्रीन विलेज के पास हुआ है। जहां कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों एवं राहत सहायता एजेंसियों के कार्यालय हैं। धमाके के बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी की गई है।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की सेना ने तालिबानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें तालिबान के एक प्रमुख कमांडर समेत 35 आतंकी मारे गए थे।