काबुल विश्वविद्यालय के पास धमाका, 4 मरे

0

काबुल, 19 जुलाई (हि.स.)। काबुल विश्वविद्यालय के पास शुक्रवार को हुए धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि16 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी खामा प्रेस के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि यह धमाका तड़के हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमले में 16 अन्य घायल हुए हैं। किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले दो वाहनों में आग लगी और इसके बाद धमाका हुआ।
सूत्रों ने बताया कि जिस समय यह धमाका हुआ उस समय कई छात्र विश्वविद्यालय के बाहर इंतजार कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि काबुल पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि इलाके में चुम्बकीय आईडी लगे होने के कारण धमाका हुआ। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *