अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट न जाने की दी सलाह

0

काबुल, 21 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को ‘संभावित सुरक्षा खतरे’ के कारण काबुल हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। अमेरिका ने सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए यह अधिसूचना शनिवार को जारी की है।

अमेरिकी दूतावास ने अपने अलर्ट में काबुल हवाई अड्डे के बाहर संभावित सुरक्षा कारणों के मद्देनजर नागरिकों को हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। यह भी कहा गया है कि जब तक अमेरिकी सरकार से सुरक्षा निर्देश नहीं मिलते तब तक हवाई अड्डे पर जाने से बचें। सुरक्षा निर्देशों में भीड़भाड़ वाली स्थानों पर अपने सामान का ध्यान रखने, स्थानीय प्रशासन के सुरक्षा निर्देशों का पालन करने, कर्फ्यू के प्रतिबंधों का पालन करने, स्थानीय मीडिया पर सख्ती से निगरानी रखने, ब्रेकिंग इवेंट्स से नई जानकारी हासिल करने और विदेश विभाग को फेसबुक और ट्विटर पर लगातार फॉलो करने को कहा गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *