अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार चार धमाके

0

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह चार धमाके हुए, जिसमे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। यह धमाके पीडी-4 एरिया के ताहिया मसकन इलाके में प्रातः 7:45 से 9:00 बजे के बीच हुए।

इस बीच सुरक्षा कर्मियों का कहना है की इन धमाकों का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय तथा सरकारी वाहनों को क्षति पहुँचाना था।

इससे पहले भी रविवार को काबुल के केहुराही कंबर इलाके में दो तथा हूत्खिल इलाके में एक धमाका हुआ था। तालिबान सहित किसी भी समूह ने अभी तक इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इससे पहले 11 फरवरी को काबुल के पीडी-5 स्थित मार्शल फहीम मिलिट्री एकेडमी पर फिदायनी हमला हुआ था। यह हमला उस वक्त हुआ था, जब कर्मचारी और कैडेट एकेडमी में जा रहे थे। इस हमले में 5 मिलिट्री जवानों और दो स्थानीय लोगों की मौत हुई थी और उस हमले में कई लोग घायल हो गए थे। पिछले साल सितंबर में भी काबुल में फिदायीन हमला हुआ था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *