बेहतर होती जा रही है टीम हर मैच के साथ : केएल राहुल
चेन्नई, 24 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 09 विकेट से शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम हर मैच के साथ बेहतर होती जा रही है।
मैच के बाद राहुल ने कहा,”हम धीरे-धीरे हम एक टीम के रूप में साथ आ रहे हैं। हमारे खिलाड़ी लय में आ रहे हैं। बिश्नोई ने जिस तरह से वापसी की और उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार था।”
टॉस जीतकर चेन्नई की धीमी पिच पर पहले फील्डिंग करने के अपने फैसले पर राहुल ने कहा,”हमने सुना था कि यहाँ बहुत ओस थी। मुझे ऐसा लगा कि यह मैच में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है,इसलिए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।”
राहुल ने कहा, “जब मुझे पता है कि मैं किस लक्ष्य का पीछा कर रहा हूं, तो पारी को गति देना आसान हो जाता है। जिस तरह से मैंने पारी पूरी की उससे बहुत खुश हूं।”
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, जिन्होंने इस सीज़न में अपना पहला खेल खेला था, पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज थे। बिश्नोई की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा,”दुर्भाग्य से बिश्नोई पहले कुछ मैचों में खेलने से चूक गए, उन्होंने अनिल कुंबले भाई के साथ काम किया, वह एक बहादुर गेंदबाज हैं। वह अपना लक्ष्य खुद तय करते हैं।”
बता दें कि मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (63) के बेहतरीन अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने कप्तान केएल राहुल (नाबाद 60) और क्रिस गेल (नाबाद 43) के बेहतरीन पारियों की बदौलत 17.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।