भोपाल में  ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमले की कोशिश

0

भोपाल, 14 मार्च (हि.स.) । मध्‍यप्रदेश में इन दिनों राजनीतिक घटनाक्रम जिस तेजी से बदल रहे हैं, उसी तरह से विचारधारा के स्‍तर पर भी बदलाव हो रहा है, कुछ दुश्‍मन दोस्‍त बन रहे हैं तो जो कल तक दोस्‍त थे वे आज दुश्‍मन बनकर राजनीतिक तौर पर सामने आ रहे हैं। इस मामले में एक बड़ी घटना शुक्रवार देर रात भोपाल में घटी है। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमले की कोशिश का आरोप भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगाया गया है । राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरने के बाद शुक्रवार की रात को सिंधिया जब हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे तभी उनके काफिले को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की और काले झंडे दिखाते हुए हमला बोल दिया। इस मामले में सबसे पहले  पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आरोप लगाए  हैं, उन्‍होंने कहा कि “सिधिया पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की,  पत्थर बरसाए गए, गाड़ी के पास आकर गाड़ी पर चढ़ने और उसे रोकने के प्रयास किए गए., बमुश्किल अपनी जान बचाकर चालक ने गाड़ी को निकाला”
पूर्व मुख्‍यमंत्री चौहान ने राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप भी लगाया है और कहा कि  “जब सिंधिया पर जानलेवा हमला हो सकता है, तो सहज ही कल्पना की जा सकती है कि स्थिति कितनी भयावह है ।  ऐसी सरकार जो बहुमत खो चुकी है, क्या बौखलाहट में ऐसे हमले करा रही है, चौहान ने कहा कि में इस हमले की घोर निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि घटना की जांच करें जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा न जाए”।
उधर, इस संबंध में पुलिस ने तत्‍काल अपनी कार्रवाई की है, उसने 30-35 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर रास्ता रोकने और प्रदर्शन करने का मामला दर्ज किया है। वहीं, इस बात से इंकार किया है कि पथराव और गाड़ी पर चढ़ने जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई । वहीं, भाजपा का आरोप है कि राजाभोज की प्रतिमा के पास से गुजरते समय उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके जाने लगे, ये मंजर यहीं नहीं रुका इसके आगे बढ़कर कई लोग गाड़ी पर चढ़ने लगे। ऐसे में वीडियो के आधार पर धारा 307 के तहत नामजद एफआईआर करने की जाए ।
उल्‍लेखनीय है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से जहां एक ओर उनके समर्थन में कांग्रेस छोड़ने का क्रम कार्यकर्ताओं द्वारा जारी है तो वहीं उनके इस निर्णय को लेकर प्रदेशभर में उनका विरोध हो रहा है। उनके पुतले जलाए जा रहे हैं तो कहीं उनके पोस्‍टरों पर कालिख व स्‍याही फैकी जा रही है। घटना के वक्‍त सिंधिया भोपाल हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे तभी उनके खिलाफ कमला पार्क क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान यह घटना घटी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *