बारी आने पर सार्वजनिक तौर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाउंगा : ट्रूडो
टोरंटो, 21 दिसम्बर (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा है कि वह अपनी बारी आने पर सार्वजनिक तौर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे।
दरअसल कनाडा में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की सीमित खेप पहुंचने के बाद 14 दिसम्बर को टीकाकरण (वैक्सीनेशन) की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कनाडा में वैक्सीनेशन की शुरुआत अधिक खतरे वाली श्रेणी से की गई है जिसमें हेल्थ केयर वर्कर्स प्रमुख हैं। इसके अलावा 40 साल के स्वस्थ लोग भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं।
वैक्सीन लगवाने की बात पर ट्रूडो ने कहा है कि जब उनकी बारी आएगी तो वह सार्वजनिक तौर पर उत्साह के साथ लगवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह जन स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह के बाद आगे का कदम उठाएंगे। दरअसल 25 दिसम्बर को ट्रूडो का जन्मदिन है और वह 49 साल के हो जाएंगे। इससे पहले मार्च के महीने में ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो भी कोरोना संक्रमित हो गई थी। इसके बाद ट्रूडो ने 2 हफ्ते सेल्फ-इंपोस्ड क्वारनटीन में बिताए थे।