यूक्रेन विमान हादसा : जस्टिन ट्रूडो ने किया मुआवजा देने का ऐलान
ओटावा, 18 जनवरी (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन प्लेन हादसे में मारे गए कनाडाई नागरिकों के परिवारों को 25000 डॉलर रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने कहा कि वह पीड़ित परिवारों से मिले हैं। वह लोग अब और इंतजार नहीं कर सकते। उनकों समर्थन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सहायता प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 8 जनवरी को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान ने तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरी थी और क्रैश हो गया। बाद में ईरान ने माना कि गलती से उसकी मिसाइल लगने के कारण विमान क्रैश हुआ था। उन्होंने कहा कि ईरान की ओर से आया मुआवजा भी सीधे पीड़ितों को मिलेगा। इसमें सरकार कोई प्रतिपूर्ति नहीं करेगी।
इससे पहले कनाडा के विदेश मंत्री फ्रांकोइस फिलिपी शैमपेन ने अपने ईरानी समकक्ष जावाद जारीफ से ओमान में मुलाकात की थी। जारीफ ने इस दुखद घटना पर खेद जताया था और शैमपेन ने बताया कि वह पीड़ितों के परिवारों से मिले, जो आहत और नाराज हैं।