पटना, 29 अगस्त (हि.स.)। पटना हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार के सभी केसों की सुनवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने नोटिस जारी कर कहा है कि जस्टिस राकेश कुमार किसी भी केस की सुनवाई नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को जस्टिस राकेश कुमार के आदेश को 11 सदस्यीय जज की बेंच ने सस्पेंड कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश एपी शाही की फुल बेंच ने मामले की सुनवाई की है।
हाइकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस राकेश कुमार ने बुधवार को कहा था कि राज्य की निचली अदालतों के भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को संरक्षण मिल रहा है। जिस अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त होना चाहिए, उस अधिकारी को मामूली -सी सजा देकर छोड़ दिया जा रहा है। जस्टिस राकेश कुमार की तल्ख टिप्पणी को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने यह एक्शन लिया है।