न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर तल्ख टिप्पणी करने वाले पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस राकेश कुमार के तबादले की सिफारिश

0

कॉलेजियम ने की तीन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के भी तबादले की सिफारिशदो हाईकोर्ट के जजों को दूसरे हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत करने की अनुशंसा तीन हाईकोर्ट में छह जजों की नियुक्ति की सिफारिशकर्नाटक हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के किए पी कृष्णा भट के नाम की दोबारा सिफारिश



नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। एक फैसले में न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर तल्ख टिप्पणी करने वाले पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस राकेश कुमार के तबादले की सिफारिश की गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज के रूप में स्थानांतरित करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है । जस्टिस राकेश कुमार के फैसले के बाद पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही ने उनसे न्यायिक काम वापस ले लिया था।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिन तीन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के ट्रांसफर की अनुशंसा की है, उनमें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही भी हैं। कॉलेजियम ने जस्टिस एपी शाही को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो हाईकोर्ट के जजों को दूसरे हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत करने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस मोहम्मद रफीक को मेघालय हाईकोर्ट का जबकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस डॉ. रवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अनुशंसा की है।

कॉलेजियम ने तीन हाईकोर्ट में छह जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी वानलुरा डिंगडोह को मेघालय हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के लिए दो वकीलों को जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। जिन वकीलों को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है उनमें मोक्षा काजमी और रजनीश ओसवाल शामिल हैं। कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के लिए जिन लोगों को जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है उनमें शौमित्र सैकिया, पार्थिव ज्योति सैकिया और एस हुकातो सु शामिल हैं।

कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के किए पी कृष्णा भट के नाम पर दोबारा मुहर लगाई है। कॉलेजियम उनके नाम की दो बार पहले सिफारिश कर चुका था लेकिन केंद्र सरकार ने उनका नाम लौटा दिया था। अब कॉलेजियम ने पी कृष्णा भट की जल्द नियुक्ति की सिफारिश की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *