जेएसडब्ल्यू स्टील को 2019 की पहली तिमाही के दौरान कच्चे स्टील उत्पादन में तीन फीसदी की बढ़त.

0

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार को कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जेएसडब्ल्यू ने अप्रैल-जून 2018 के 42.4 लाख टन के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में 42.4 लाख टन स्टील का उत्पादन किया।



नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। जिंदल समूह के स्वामित्व वाली जेएसडब्ल्यू स्टील को अप्रैल से जून माह की तिमाही के दौरान कच्चे स्टील उत्पादन में तीन फीसदी की बढ़त हुई है।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार को कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जेएसडब्ल्यू ने अप्रैल-जून 2018 के 42.4 लाख टन के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में 42.4 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें कंपनी के फ्लैट रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 28.7 लाख टन से एक फीसदी बढ़ कर 29.1 लाख टन हो गया है।  जबकि लंबे रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 9.3 लाख टन से 12 फीसदी की वृद्धि के साथ 10.5 लाख टन पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि जेएसडब्ल्यू स्टील 13 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह की हिस्सा है, जो स्टील, ऊर्जा, इन्फ्रा, सीमेंट आदि कारोबारों में सक्रीय है। 1.8 करोड़ टन वार्षिक क्षमता वाली जेएसडब्ल्यू स्टील देश की प्रमुख एकीकृत इस्पात कंपनी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *