JPSC ने निकाला संशोधित रिजल्ट, 4885 अभ्यर्थी हुए सफल

0

रांची 17 फरवरी।झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जो परिणाम जारी किये गये हैं। पिछली बार जारी रिजल्ट में कैटेगरी वाइज रिजल्ट प्रकाशित किया गया था। जिसे अब संशोधित कर दिया गया है।

इस संशोधित रिजल्ट में अनारक्षित श्रेणी से 1552, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 362, अनुसूचित जनजाति कोटे के अंतर्गत 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 कोटि के अंतर्गत 994, पिछड़ा वर्ग 2 कोटि के अंतर्गत 681 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 294 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस प्रकार से कुल 4885 उम्मीदवार सफल हुए हैं जो 11 से 13 मार्च में होनेवाली मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे।
झारखंड लोक सेवा आयोग ने 19 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा ली थी। इसके लिए राज्य के 24 जिलों के 11 2 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। रिजल्ट प्रकाशन के साथ कट ऑफ मार्क्स जारी किया है।इसके तहत अनारक्षित के लिए 248 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग-1 के लिए 248, पिछड़ा वर्ग-2 के लिए 248, आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए 246, अनुसूचित जाति के लिए 242 और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 232 अंक निर्धारित किये गये हैं।
आयोग ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रकाशित रिजल्ट में सफल घोषित किये गये थे तथा वर्तमान संशोधित परीक्षा पूर्व में भी सफल हुए हैं और उन्होंने पूर्व में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, ऐसे उम्मीदवारों को फिर से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।परंत, संशोधित परीक्षा फल में सफल घोषित हुए शेष अन्य अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक होगा। आयोग की ओर से इसकी जानकारी जल्द ही प्रकाशित की जायेगी।

सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *