जार्ज मुथूट मुथूट ग्रुप के चेयरमैन की घर की सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से मौत

0

नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। देश के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक मुथूट समूह के संस्थापक एमजी जार्ज मुथूट की घर सी़ढ़ियों से फिसलकर गिरने से मौत हो गई हैं। घटना शुक्रवार रात की है, जब वह अपने ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित घर की चौथी मंजिल पर टहल रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़े। परिवार वालों ने तुरंत उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे फोर्टिस अस्पताल ने अमर कॉलोनी थाने को 72 वर्षीय एमजी जार्ज मुथूट के भर्ती कराने और मौत की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में किसी प्रकार की संदिग्ध घटना दिखाई नहीं दी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को शव का एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुथूट समूह के 5500 के करीब शाखाएं देश मे हैं। जार्ज मुथूट का जन्म 02 मार्च 1949 को केरल में हुआ था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *