लंदन, 18 दिसम्बर (हि.स.)। ब्रिटेन में दोबारा प्रधानमंत्री बने जॉनसन एक बार फिर अपने मंत्रिमंडल में भारतीय मूल मूल के तीन लोगों को मंत्री बनाया है। इनमें प्रीति पटेल, आलोक शर्मा और ऋषि सुनाक शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों को वही पद मिला है जो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पिछली सरकार में मिला था। गृह मंत्री पद पर प्रीति पटेल को दिया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के पद पर सांसद आलोक शर्मा बने रहेंगे।
विदित हो कि बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक भी शामिल हैं। चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी के पद पर ऋषि सुनाक बने रहेंगे। इन तीनों भारतीय मूल के मंत्रियों ने आम चुनाव में अपनी सीट पर पुन: जीत हासिल की है.
इस बीच संसद के प्रथम सत्र से पहले मंगलवार को चुनाव के बाद मंत्रिमंडल की बैठक भी हुई। नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में आए।वहीं प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपनी टीम में यथास्थिति को बनाए रखा है और मंत्रिमंडल में सीमित फेरबदल किया है, इसलिए उन्होंने इसे ‘पीपुल्स कैबिनेट’ कहा है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव ने कुल 365 सीटें जीतीं, जबकि लेबर पार्टी महज 203 सीटों पर सिमट गई।