जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच वर्चुअल बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

0

वॉशिंगटन/बीजिंग, 16 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मंगलवार को वर्चुअल बैठक संपन्न हो गई। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई।

चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बैठक में दोनों ने एक दूसरे के हितों का सम्मान करने पर सहमति जताई। जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों का सहयोग कुछ इस तरह का होना चाहिए कि दोनों लाभ की स्थिति में रहें। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को केवल अपने घरेलू मुद्दों को ही नहीं सुलझाना चाहिए बल्कि वैश्विक जिम्मेदारियों को निभाने में भी एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मै आपके साथ काम करने, आपसी सहमति बनाने, सक्रिय कदम उठाने और चीन-अमेरिका के संबंधों को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए तैयार हूं।

इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें यह उम्मीद है कि दोनों देश ‘खुलकर और ईमानदारी’ के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही अपने भविष्य के व्यवहार पर ‘नियम’ भी बनाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *