वाशिंगटन, 24 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन और सुलझी हुई प्रतिद्वंद्वी बताया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनका मुक़ाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में पूर्व राष्ट्रपति जोई बिडेन से हो सकता है, जो पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी की तुलना में एक सुस्त और कमज़ोर प्रतिद्वंदी साबित होंगे। पिछले दिनों अनेक सर्वे में जोई बिडेन को मौजूदा सभी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों में अग्रणी बताया जा रहा है। इस चुनाव में हिलेरी क्लिंटन मैदान में नहीं हैं लेकिन उन्होंने घोषणा की है कि वह विभिन्न मुद्दों पर डेमोक्रेट उम्मीदवार की मदद करती रहेंगी।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने एनबीसी के साथ ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस इस बार फिर इसी पैड के लिए उनके जोड़ीदार होंगे। ट्रम्प ने कहा कि माइक पेंस उनके मित्र ही नहीं, एक ज़बरदस्त पदाधिकारी साबित हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मिशिगन, विसकोनसिन और पेंसिलवेनिया में उन्होंने बहुत काम किया था, जहां उन्हें सफलता मिली थी। हालांकि उन्हें घनी आबादी वाले डेमोक्रेटिक राज्यों कैलिफ़ोर्निया और न्यूयॉर्क में लोकप्रिय मतों में तीस लाख मत कम मिले थे।