जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में दो भारतीयों को दिया स्थान

0

वॉशिंगटन, 14 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में दो भारतीयों को नामित किया है। वेस्ट वर्जीनिया के पूर्व कमिश्नर डॉ राहुल गुप्ता को राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है।

सुप्रसिद्ध लेखक और सर्जन अतुल गावंडे यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट में ब्यूरो फॉर ग्लोबल हेल्थ के असिसटेंट एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में नामित किया गया है।

डॉ राहुल गुप्ता दो गवर्नरों के अधीनस्थ वेस्ट वर्जीनिय़ा के हेल्थ कमिश्नर के रूप में काम कर चुके हैं। राहुल का जन्म भारत में हुआ था। उनके पिताजी एक राजनयिक थे। 21 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की। यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है।

55 साल के अतुल ग्वांडे ने ट्वीट कर कहा कि वह इस संकट को खत्म करने और दुनिया भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों को फिर से मजबूत करने में मदद करने के अवसर के लिए आभारी हैं। ग्वांडे इससे पहले क्लिंटन प्रशासन में भी काम कर चुके हैं। इन्हें कई नेशनल मैगजीन अवॉर्ड भी मिले हुए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *