लगातार तीन बार 150 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने जो रूट डॉन ब्रैडमैन के बाद
चेन्नई, 06 फरवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट शनिवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के बाद लगातार तीन बार 150 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। रूट ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। रूट, अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक वह दूसरे दिन 175 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रूट ने श्रीलंका में अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रन बनाए थे। वह लगातार तीन टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले टॉम लेथम, कुमार संगकारा (लगातार 4 टेस्ट), मुदस्सर नज़र, ज़हीर अब्बास, डॉन ब्रैडमैन और वैली लेमंड ने यह उपलब्धि हासिल की है।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 132 ओवरों में चार विकेट पर 400 रन बना लिए हैं। जो रूट 175 और ऑली पोप 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।