जेएनयू हिंसा पर फेसबुक, गूगल और व्हाट्स एप्प को नोटिस

0

हाईकोर्ट ने फेसबुक, व्हाट्सएप और गूगल को नोटिस, जेएनयू हिंसा से जुड़े डेटा सुरक्षित रखे जाएं



नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। जेएनयू में पिछले 5 जनवरी को हुई हिंसा से संबंधित साक्ष्यों को संरक्षित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक, गूगल और व्हाट्स एप्प को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि जेएनयू प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज के साथ और अधिक जानकारी देने के लिए पत्र लिखा गया है। लेकिन जेएनयू प्रशासन द्वारा अभी पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया है। 

 
याचिका जेएनयू के तीन प्रोफेसरों ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज, हिंसा से जुड़ी सूचनाएं और साक्ष्यों को संरक्षित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। याचिका में कहा गया है कि उन व्हाट्सऐप ग्रुप की सूचनाओं को संरक्षित किया जाए जिनके जरिए इस हमले की योजना बनाई जाने का संदेह है। याचिका में कहा गया है कि उन्हें आशंका है कि प्रशासन के सहयोग से इन साक्ष्यों नष्ट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पिछले 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा में कुछ नकाबपोश लोगों का हाथ होने की आंशका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *