जेएनयू कुलपति पर छात्रों ने किया हमला, घटना का वीडियो वायरल

0

घटना में कुलपति के सरकारी आवास और वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है।



नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुलपति एम. जगदीश कुमार पर शनिवार को विद्यार्थियों के एक समूह ने हमला कर दिया। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति के घेराव की इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया। इस दौरान कुलपति को सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सुरक्षित निकाला। इस घटना को कुलपति ने भी स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि घटना में कुलपति के सरकारी आवास और वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है।
घटना के बारे में जेएनयू कुलपति ने बताया कि शनिवार को जब वह स्कूल ऑफ ऑर्ट्स एंड एस्थेटिक्स का दौरा करने गए थे, तो वहां 10 से 15 छात्रों ने उनका घेराव किया। छात्रों उन्हें कार से नीचे खींचने की कोशिश की। छात्र हमला करने के इरादे से थे। किस्मत से सुरक्षाकर्मियों ने मुझे बचाया और मैं सुरक्षित वहां से निकलने में कामयाब रहा। वहीं छात्रों ने घेराव का एक वीडियो जारी किया है, जिसके अंत में कुलपति की कार की बोनट में एक छात्र लटका हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो की शुरुआत में कुलपति की कार को छात्रों ने घेरा हुआ है और सुरक्षाकर्मी छात्रों को हटाते दिख रहे हैं।
वहीं जेएनयू छात्र संघ ने बयान जारी कर कुलपति के आरोपों का खंडन किया है। छात्र संघ का कहना है कि कुलपति वैसे छात्रों से बातचीत नहीं करते हैं लेकिन शनिवार शाम वह छात्रों से बातचीत करने के लिए स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स आए थे। इस दौरान छात्रों ने उनसे फीस बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा, कुलपति जवाब देते हुए वहां से भाग गए। उन्होंने अपनी कार एक छात्र के ऊपर दौड़ाने की भी कोशिश की, जो शर्मनाक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *