नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति जगदीश कुमार ने मंगलवार को हिंसा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए छात्रों से सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है।
कुलपति जगदीश कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। छात्र अब शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से बीती बातें भुलाकर एक नई शुरुआत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि रविवार को परिसर में हुई घटना जेएनयू की संस्कृति नहीं है। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। जेएनयू में तमाम मुद्दों के समाधान का रास्ता स्वस्थ बहस और सकारात्मक चर्चा से होकर निकलता है। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय के हालात को सामान्य बनाने के लिए प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि सर्वर सिस्टम को ठीक कर लिया गया और छात्र छात्र अब शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ पिछले एक माह से आंदोलनरत छात्रों ने पंजीकरण प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया था। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय में इंटरनेट सेवा को बाधित कर सर्वर ठप कर दिया था।