जेएनयू छात्र संघ चुनावों में वामदलों को बढ़त, 17 सितम्बर को घोषित होगा परिणाम

0

जेएनयू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल के चारों पदों पर वाम एकता के उम्मीदवार बढ़त बनाने में कामयाब रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दूसरे स्थान पर है।



नई दिल्ली,  09 सितम्बर (हि.स.)।  दिल्ली उच्च न्यायालय ने भले ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित करने पर 17 सितम्बर तक के लिए रोक लगा दी हो लेकिन सूत्रों का कहना है कि एसएफआई से आईसी घोष ने अध्यक्ष पद 2313 वोटों से जीता है। एबीवीपी और बापसा के उम्मीदवारों को क्रमशः 1128 और 1122 वोट मिले हैं।

जेएनयू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल के चारों पदों पर वाम एकता के उम्मीदवार बढ़त बनाने में कामयाब रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दूसरे स्थान पर है। अध्यक्ष पद पर स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) की कार्यकर्ता आईसी घोष को 2313,  एबीवीपी के मनीष जांगिड़ को 1128, बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा) के जितेंद्र सुना को 1122 वोट प्राप्त हुए हैं।

उपाध्यक्ष पद पर वाम एकता की तरफ से डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के साकेत मून को 3365 वोट मिले हैं। एबीवीपी की श्रुति अग्निहोत्री को 1335 वोट मिले।

महासचिव पद पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सतीश यादव को कुल 2518 मत मिले हैं जबकि एबीवीपी के सबरीश को 1355 मत मिले।

सह सचिव पद पर वाम एकता उम्मीदवार मोहम्मद दानिश को 3295 मत मिले जबकि एबीवीपी के सुमांता साहू को 1508 मत प्राप्त हुए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *