इस साल और बड़ी हुई जेके टायर नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप

0

जेके टायर नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप का स्वरूप पहले से बड़ा और बेहतर हो गया है। इस खेल को रोचक तथा सभी युवा मोटरस्पोटर्स प्रेमियों के लिए सुलभ बनाने के लिए इस साल इसमें कई बदवाल किए गए हैं। 



नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। जेके टायर नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप का स्वरूप पहले से बड़ा और बेहतर हो गया है। इस खेल को रोचक तथा सभी युवा मोटरस्पोटर्स प्रेमियों के लिए सुलभ बनाने के लिए इस साल इसमें कई बदवाल किए गए हैं।
इस साल इस चैम्पियनशिप में न सिर्फ प्रतिभाशाली चालक हिस्सा लेंगे बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौती और चमक के लिए तैयार भी किया जाएगा। जैसा कि इससे पहले करुण चंडोक, अरमान इब्राहिम, आदित्य पटेल, अर्जुन माएनी और कुश माएनी जैसे चालकों के साथ किया गया है।
नए सीजन में जेके मोटरस्पोर्ट और उसके आधिकारिक प्रोमोटर एवं आयोजक मेको मोटरस्पोटर्स ने पूरी चैम्पियनशिप को नए सिरे से डिजाइन किया है। एसा करने का मकसद चालकों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रखना है।
पूरे प्रोग्राम को तीन सब सेट्स में विभाजित किया गया है। इन्हें, जेके टायर 4 स्ट्रोक सोडी कार्ट स्प्रिंट कार्टिंग चैम्पियनशिप, एक्स-30 कार्टिंग और रोटेक्स कार्टिंग नाम दिया गया है।
 इस साल का कैलेंडर इस प्रकार है-
जेके टायर सोडी कार्ट जूनियर, सीनियर एवं लेडीज क्लास
राउंड-1, 24 से 25 अगस्त तक बेंगलुरू में।
राउंड-2, 15 से 15 सितम्बर तक कोचीन या फिर बड़ौदा में।
राउंड-3, 12 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में।
राउंड-4 26 से 27 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में।
राउंड-5, 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक नई दिल्ली में।
जेके टायर एक्स-30 कैडेट, जूनियर, सीनियर क्लास।
राउंड-1, 24 से 26 मई तक बेंगलुरू में।
राउंड-2, 14 से 16 जून तक बेंगलुरू में।
राउंड-3 एवं 4, 12 से 14 जुलाई तक हैदराबाद में।
राउंड-5 2 से 4 अगस्त तक बेंगलुरू में।
जेके टायर रोटेक्स माइक्रोस जूनियर एवं सीनियर क्लास।
राउंड-1, 7 से 9 जून तक बेंगलुरू में।
राउंड-2, 5 से 7 जुलाई तक बेंगलुरू में।
राउंड-3 एवं 4, 9 से 11 अगस्त तक हैदराबाद में।
राउंड-5, 6 से 8 सितम्बर तक बेंगलुरू में।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *