हरियाणा: सरकार बनाने वाली पार्टी को जेजेपी देगी सशर्त समर्थन, पर नहीं खोले पत्ते

0

हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को आगे ले जाने वाली पार्टी को देंगे समर्थन : दुष्यंत- दुष्यंत चौटाला विधायक दल के नेता, निशान सिंह प्रदेश अध्यक्ष चुने गए



नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स)। हरियाणा विधानसभा में 10 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का खेल बिगाड़ने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि समर्थन देने के मामले में उनके पास दोनों रास्ते (भाजपा और कांग्रेस) खुले हैं।
दुष्यंत ने कहा कि जो भी दल सरकार बनाने में उनका समर्थन लेगा, उसे सरकार में हमें हिस्सेदारी देनी होगी। इसी शर्त पर हम समर्थन देने पर विचार करेंगे। इसके लिए पार्टी ने मुझे अधिकृत किया है। हम दोनों दलों (भाजपा और कांग्रेस) से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में स्थिर सरकार चाहिए तो उसकी चाभी आज भी मेरे (जेजेपी) पास है। यानी जेजेपी अपने विधायकों को कैबिनेट मंत्री का पद देने की शर्त के साथ ही भाजपा या कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर सकती है।
उन्होंने कहा कि जो भी उनकी पार्टी की नीतियों और ‘कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ को आगे लेकर जाएगा, उन्हें ही वे समर्थन देने पर विचार करेंगे।  जेजेपी के ‘कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ में युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण, चौधरी देवी लाल की ओर से शुरू की गई विधवा, विकलांग और बुजुर्ग पेंशन को 5100 रुपये करने और प्रदेश में अपराध पर नकेल कसने पर सख्ती से काम करने जैसे कई मुद्दे शामिल हैं।
दुष्यंत ने साफ कर दिया कि अगर उनकी पार्टी का समर्थन सरकार बनाने में चाहिए तो उन्हें सरकार में पर्याप्त हिस्सेदारी चाहिए होगी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर भाजपा के पास संख्याबल है तो वह सरकार बना सकती है। उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।
जेजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में दुष्यंत चौटाला को विधायक दल का नेता और निशान सिंह को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *