नई दिल्ली, 25 नवम्बर (हि.स.)। रिलायंस जियो इंफोकॉम और भारतीय एयरटेल ने कर्ज में डूबी रिलायंस कॉम्युनिकेशंस (आरकॉम) की संपत्ति को खरीदने के लिए सोमवार को अपनी निविदा जमा की। दरअसल निविदा को जमा करने और खोलने की अंतिम तारीख 25 नवम्बर है। रिलायंस कॉम्युनिकेशंस पर 33 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरकॉम की संपत्ति खरीदने के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल ने मिलकर निविदा जमा की है। वहीं, भारती इंफ्राटेल की आरकॉम में 30 सितम्बर,2019 तक 33.57 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालांकि, निविदा जमा करने के बारे में एयरटेल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस कॉम्युनिकेशंस के पास अभी संपत्ति के तौर पर स्पेक्ट्रम, टावर, फाइवर केबल और रियल एस्टेट की प्रॉपर्टी है।