जिनपिंग:चीन ने किया चमत्कार गरीबी को हटाकर

0

बीजिंग, 25 फरवरी (हि.स.)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा है कि चीन ने अपने देश से गरीबी हटाकर चमत्कार किया है। साथ ही ऐसा करके अन्य विकासशील देशों के समक्ष एक मिसाल पेश की है।

बीजिंग में एक समारोह में उन्होंने ग्रामीण समुदायों के लोगों को मेडल देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि कोई भी देश इतने कम समय में सैकड़ों लोगों को गरीबी से बाहर नहीं ला सकता। यह एक मानवीय चमत्कार है, जो इतिहास में दर्ज होगा। साथ ही चीन विकासशील देशों को गरीबी से उबारने में मदद भी कर रहा है।

दरअसल, इससे पहले साल 2015 में जिनपिंग ने प्रण किया था कि वह चीन से गरीबी को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। उन्होंने इस क्रम में समय से पहले ही नई इमारतों तथा अपार्टमेंट आदि का निर्माण किया और इस प्रक्रिया में ग्रामीण समुदाय के लोगों को सब्सिडी प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि चीन में जीवन जीने के तौर-तरीकों में तेजी से बदलाव आया है। सैकड़ों लोग नवीनतम उपभोक्ता जीवनशैली में जी रहे हैं, जिसके बारे में पहले की पीढ़ी सोच भी नहीं सकती थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *