लॉस एंजेल्स, 31 अगस्त (हि.स.)। पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी लेखक झुम्पा लाहिरी को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के कला केंद्र ‘लेविस सेंटर’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।
झुम्पा लाहिरी पिछले चार सालों से रचनात्मक लेखन में प्रोफेसर के पद पर थीं। वह अमेरिकी कवि लौरेटे ट्रेसी-की स्मिथ का स्थान लेंगी। लौरेटे ने कहा कि झुम्पा आज के समय की एक महान रचनात्मक लेखिका हैं। उनके निदेशक बनने और रचनात्मक लेखन के संकल्प से इस विधा में निरंतर विकास होगा।
झुम्पा लाहिरी को सन् 2000 में पुलित्जर पुरस्कार मिला था। वह सन् 2014 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी राष्ट्रीय मानवता अवार्ड ले चुकी हैं। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी इस साल रचनात्मक लेखन में 80वीं सालगिरह मना रहा है। वह बोस्टन यूनिवर्सिटी में भी रचनात्मक लेखन में शिक्षक रह चुकी हैं।