रायपुर, 25 मई :छत्तीसगढ़ में सोमवार को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। झीरम घाटी में शहीद हुए प्रदेश के शीर्ष कांग्रेस नेताओं की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बस्तर के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हिंसा में हुए शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विगत वर्षों में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पीसीसी अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण व कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मई को नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं, जवानों, नागरिकों की स्मृति में “झीरम श्रद्धांजलि दिवस” घोषित किया।
इस हमले में छत्तीसगढ़ के विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता व जवान शहीद हुए थे।
उपरोक्त संदर्भ में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शीर्ष नेताओं को खोना बहुत दुखदायी था। उनके जाने के बाद जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसे भरा नहीं जा सकता। झीरम श्रद्धांजलि दिवस सदैव हमारे दिवंगत वरिष्ठ नेताओं, शहीद बहादुर जवानों और उनकी वीरता की याद दिलाता रहेगा।