रांची/गिरीडीह, 28 जुलाई (हि.स.)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के रविवार से शुरू हुए शहीद सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय की ओर से माओवादियों के शहीद सप्ताह के मद्देनजर नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सड़कों पर विशेष पेट्रोलिंग करने और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखने सहित एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे पायलट ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को माओवादियों ने गिरिडीह जिले के डुमरी में अपने सात दिवसीय शहीद सप्ताह पर निमियाघाट और डुमरी थाना क्षेत्र में जम कर पोस्टरबाजी की थी। नक्सलियों ने चकरबरई, मटीयो, भरखर, नागाबाद और ससारखो में अपनी उपस्थिति दर्ज करातें हुए बैनर और पोस्टर चिपकाया था। इसके माध्यम से माओवादियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक लोगों से पूरे उत्साह के साथ शहीद सप्ताह मनाने की अपील की थी ।