झारखंड :फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन 18 से 45 साल के लोगों को
18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होना है। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीका केंद्र मुफ्त उपलब्ध कराती रहेगी। वहीं, 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए राज्य सरकार कोवेक्सिन और कोविशिल्ड की कंपनी से सीधे टीका क्रय करेगी।
इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। पहले चरण के अभियान के लिए 50 लाख टीका का ऑर्डर दोनों कंपनियों को जारी किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री का निर्देश
-हर वीक एंड में स्टॉक वेरिफिकेशन करायें
-कुछ लोग बदमाशी कर रहे, स्टॉक होल्ड ना हो, ऑक्सीजन, मेडिसिन की कमी न हो
ऑक्सीजन वाले बेड की उपलब्धता बढ़ाये
-रेमडेसिविर के लिए मारामारी ना हो, सबको जरूरत नहीं है समझायें
-सभी अस्पताल को कोविड में तब्दील करने पर भी जरूरत नहीं होगी पूरी, मैनेजमेंट सुधारें
-रिम्स में बहुत लोड है, दूसरे जिलों के अस्पताल का सर्किट बना कर समन्वय से काम हो
-साधारण फ्लू में भी घबरा रहे लोग होम आइसोलेशन को बढ़ावा दें
-बाजार में ऑक्सीमीटर तक नहीं मिल रहा, ऐसे में लोग होंगे परेशान, कोरोना से जुड़ी सामान्य दवाएं बाजार में सुलभ हो।