झारखंड विस चुनावः इंडी गठबंधन 56 और एनडीए 25 सीटों पर आगे
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर हुए चुनाव के बाद मतगणना जारी है । परिणामों और रुझानों में इंडी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है । समाचार लिखे जाने तक इंडी गठबंधन 56 सीटों पर आगे है जबकि एनडीए 25 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
इंडी गठबंधन में झामुमो 34, कांग्रेस 16, राजद चार, सीपीआई दो सीटों पर आगे चल रही हैं। इसमें झामुमों सात सीट जीत चुकी है, जिसमें लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू 88469, महेशपुर से स्टीफन मरांडी 114924, गोमिया से योगेन्द्र प्रसाद 95170, चंदनक्यारी से उमांकात रजक 90027, चाईबासा से दीपक बिरुआ 107367, मंझगांव से निरल पूर्ति 94163, तोरपा से सुदीप गुड़िया 80887 शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा के कुमार उज्जवल 111906 वोट पाकर सिमरिया से विजयी हुए हैं।
झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि हेमंत सोरेन फिर से सरकार बनाएंगे । यह झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी गठबंधन सरकार की वापसी होगी । साल 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य बना था तबसे किसी भी पार्टी की लगातार दो बार सरकार नहीं बनी है ।