झारखंड में 13 और 20 नवंबर तथा महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे
2024 में होनेवाले झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार को भारत के चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा वहीं झारखंड में दो फेज में वोट डाले जाएंगे। पहले फेज की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को दोनों ही राज्यों के नतीजें आएंगे।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। इसमें सामान्य 44, एसटी 28 और एससी 9 सीटें हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में 2.6 करोड़ से ज्यादा मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कुल 20281 क्षेत्रों में 29562 पोलिंग स्टेशन बनेंगे। शहरी क्षेत्रों में 5042 और ग्रामीण क्षेत्रों में 24520 मतदान केंद्र होंगे।
पहले फेज के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और दूसरे फेज के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. प्परथम चरण के लिए उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक और दूसरे चरण के लिए 1 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को, वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.
अलग-अलग राज्यों में उपचुनावों की भी घोषणा
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनावों की भी घोषणा की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि अलग-अलग राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा ।
वहीं उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा, मध्य प्रदेश की दो विधानसभा और राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।