झांसी का अग्निकांड सामूहिक हत्या और हादसे के बीच उलझा

0

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत के मामले में कुछ सबूत कर रहे हैं चुगली



झांसी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सीपरी बाजार क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे किराना स्टोर और मकान में आग लगने से 4 लोगों की मौत की कहानी उलझती जा रही है। पुलिस अधिकारी आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बता रहे हैं लेकिन यह तर्क लोगों के गले नहीं उतर रहा है। इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से हत्याकांड बताया जा रहा है क्योंकि घटनास्थल के कुछ सबूत भी कुछ इसी ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं।
लहरगिर्द क्षेत्र में किराना स्टोर समेत आज तड़के घर में लगी आग के चलते 4 लोगों की मौत की कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है। भले ही पुलिस के अधिकारियों ने तड़के ही इस आग का कारण शाॅर्ट सर्किट बताते हुए मामले से निजात पाने की कोशिश की लेकिन घटना स्थल पर पाए गए तमाम सबूत इसके इतर इशारा करते नजर आ रहे हैं। दोपहर बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर जा पहुंची। घटना स्थल पर घर के बाहर किराना स्टोर का शटर टूटा पड़ा था। आश्चर्य वाली बात यह थी कि शटर पर धुएं का कोई निशान नजर नहीं आ रहा था जबकि किराना स्टोर का सामान आंशिक जला हुआ था। इसके अलावा मकान का दूसरा गेट खुला हुआ था। इससे कोई भी अन्दर से बाहर आ-जा सकता है। घर के पिछवाड़े रखा कूलर भी अपने स्थान से हटा हुआ था। सबसे खास बात यह कि शटर पर चप्पल के निशान भी पाए गए। लोगों में सुबह पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए शाॅर्ट सर्किट के बयान को लेकर भी काफी आक्रोश दिखाई दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस इसे महज एक घटना बता रही है जबकि यह सोची समझी योजनाबद्ध हत्या की घटना है। घटना की जांच करने लखनऊ से दमकल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर जेके सिंह भी पहुंचे। उन्होंने आग लगने के तमाम कारणों पर अपनी टीम के साथ बातचीत की।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा-बक्से में सारा कीमती सामान व कागजात सुरक्षित
घटना स्थल की जांच करने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट राम प्रकाश ने बताया कि घर में रखे बाॅक्स का ताला परिजनों और मोहल्ले वासियों के सामने खुलवाया गया है। बक्से में आभूषण, नगदी व कागजात सुरक्षित मिले हैं। हालांकि उन्होंने कैश कितना मिला, यह नहीं बताया। सभी सामान कुछ परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।घटना स्थल की जांच करने पहुंचे सीओ सिटी अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अग्निशमन दल के अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
जनप्रतिनिधियों ने कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए
महापौर रामतीर्थ सिंघल, सदर विधायक रवि शर्मा व पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ भी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। सभी प्रतिनिधियों ने इस मामले की निंदा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों से दोषियों को किसी भी कीमत पर न छोड़ने के लिए कहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *