नोएडा, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमुद्धनगर के जेवर में बनने वाले देश के सबसे एयरपोर्ट के लिए सोमवार को सौ प्रतिशत जमीन को अधिग्रहण कर के यमुना प्राधिकरण (यीडा) को जिला प्रशासन ने सौंप दी। हालांकि सोमवार को जमीन अधिग्रहण के लिए रोही गांव में गई प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी भी की जिसमें एसडीएम गूंजा सिंह घायल हो गई।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सोमवार को जमीन का अंतिम अधिग्रहण करके यमुना प्राधिकरण को सौंप दी गई। इसके साथ ही सात महीने में इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए शत प्रतिशत जमीन को अधिग्रहण कर लिया गया है। इसके एवज में करीब तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान प्रशासन ने किया है जो एक रिकॉर्ड है। बीएन सिंह ने बताया कि सात महीने में एक भी शिकायत नहीं आई थी लेकिन सोमवार को कुछ असमाजिक तत्वों के लोगों ने पत्थरबाजी की जिसमें एसडीएम गूंजा सिंह समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करके कार्रवाई करेगी।
गौतमुद्धनगर के जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने वाला है जिसके लिए 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना था जिसमें 1239 हेक्टेयर भूमि किसानों से ली जानी है। प्रशासन ने अब तक 1142.65 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करके यीडा को सौंप दी है जो अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का 92.17% हिस्सा है। सोमवार को अंतिम चरण की जमीन लेने पहुंची प्रशासन की टीम पर रोही गांव में लोगों ने हमला कर दिया था।