जेवर एयरपोर्ट के लिए 894 करोड़ मंजूर, 30 को खुलेंगे ग्लोबल टेंडर.
लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में जेवर के निकट नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। कैबिनेट ने एयरपोर्ट परियोजना के लिए 894.53 करोड़ रुपये मंजूर किये। जेवर एयरपोर्ट के लिए 30 मई को ग्लोबल टेंडर खुलेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में सम्पन्न हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में सात प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के साइट की क्लियरेंस 6 जुलाई 2017 को मिली थी। इसके बाद 9 मई 2018 को नागर विमानन मंत्रालय से सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी। प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी बनी थी, जिसने 21 मई को विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत कर दी। अब निर्धारित समय के अनुसार 30 मई को ग्लोबल टेंडर खुलेंगे और जनवरी तक इसे अलॉट कर दिया जाएगा।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के लिए 1426 हेक्टयर जमीन की जरूरत है, जिसमें से 1200 हेक्टयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए मुआवजा भी बांटा जा रहा है। इस परियोजना से छह गांव प्रभावित हैैं। उन्होंने बताया कि परियोजना से प्रभावित तथा विस्थापित परिवारों के पुनर्वासन के लिए अनुमानित धनराशि 894.53 करोड़ रुपये पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा पूर्व में निर्गत 275 करोड़ रुपये को आज की कैबिनेट बैठक में अनुमोदित भी किया गया। कैबिनेट ने इस परियोजना के सम्बन्ध में आवश्यक निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत भी किया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण चार चरणों में होगा। पहले चरण में एक रनवे बनेगा जबकि दूसरा रनवे दूसरे चरण में तैयार होगा।