यस बैंक मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ईडी समक्ष पेश
नई दिल्ली/मुंबई, 21 मार्च (हि.स.)। यस बैंक मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल भी शनिवार को निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। गोयल यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के सामने उपस्थित हुए। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोयल के बयान को दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज पर संकट ग्रस्त यस बैंक का लगभग 550 करोड़ रुपये का बकाया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले गोयल को 18 मार्च को बुलाया था, लेकिन नरेश गोयल उस दिन एक रिश्तेदार की बीमारी का हवाला देकर नहीं आए, जिसके बाद उन्हें दोबार 21 मार्च को तलब किया गया था।
गौरतलब है कि ईडी ने राणा कपूर और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस महीने की शुरुआत में यस बैंक के नकदी संकट में फंसने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी। हालांकि, यस बैंक को फिर से पटरी पर लाने के लिए रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को लागू कर प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त कर दिया गया और बैंक पर लगी पाबंदी हटा ली गई है।