जीतू सोनी पर पुलिस लगातार कस रही शिकंजा, 24 युवतियों के ‘पति’ गिरफ्तार

0

बीते दिनों पुलिस ने जीतू सोनी के होटल समेत कई ठिकानों पर दबिश देकर 67 महिलाओं-युवतियों को उसके कब्जे से मुक्त कराया था।



इंदौर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में अपने अखबार के माध्यम से नित नए खुलासे करने वाले अखबार मालिक और कारोबारी जीतू सोनी पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बीते दिनों पुलिस ने जीतू सोनी के होटल समेत कई ठिकानों पर दबिश देकर 67 महिलाओं-युवतियों को उसके कब्जे से मुक्त कराया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके होटल और घर को जमींदोज भी कर दिया गया था। अब पुलिस ने जीतू सोनी के माय होम होटल से बरामद की गई 24 महिलाओं-युवतियों के ‘पतियों’ को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार की रात की गई है।

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात माय होम होटल के 24 कर्मचारियों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने खुद को होटल से बरामद महिलाओं-युवतियों का ‘पति’ बताया था। इन पर पत्नियों को अनैतिक कारोबार में धकेलने और उनसे डांस व नुमाइश कराने का आरोप है। उनके खिलाफ धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक कारोबारी जीतू सोनी के विरुद्ध पलासिया थाने में मानव तस्करी और पीटा (प्रिवेंशन ऑफ इम्पोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत केस दर्ज है। होटल से मुक्त कराई गई महिलाओं और युवतियों ने पूछताछ में बताया कि जीतू सोनी ऑर्केस्टा के नाम पर डांस कराता था। वे शराबियों को लुभाती थीं और वे जो पैसे उनक पर लुटाते थे, वह होटल के खाते में चले जाते थे। बड़े ग्राहकों को खुश करने के लिए उन पर दबाव भी बनाया जाता था। जांच और बयानों में स्पष्ट हुआ कि महिलाओं के कथित पति भी जीतू के संरक्षण में गलत काम करते थे। इसी आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि जब महिलाएं और युवतियां माय होम के बार में डांस करती थी और उन लोग लाखों रुपये उड़ा देते थे और महिलाओं-युवतियों के ‘पति’ उन पैसों को इकट्ठा कर होटल में जमा करवा देते थे। बाद में केवल उन्हें टिप के रूप में कुछ पैसे दे दिये जाते थे।

उल्लेखनीय है कि दैनिक सांध्य अखबार का संचालन करने वाले कारोबारी जीतू सोनी द्वारा हनीट्रैप मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल किया गया था और अखबार के माध्यम से नित नए खुलासे किये जा रहे थे। इसी के बाद पुलिस और प्रशासन ने उसके ठिकानों पर दबिश दी और कई सालों से अवैध से बनाए गए होटल-घर समेत पांच ठिकानों को धराशायी कर दिया था। पुलिस जीतू सोनी के खिलाफ लगातार शिकंजा कसती जा रही है और नित नए प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज किये जाए जा रहे हैं। जीतू सोनी अभी तक फरार है और उस पर पुलिस ने तीस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। जीतू सोनी का बेटा अमित पुलिस की गिरफ्त में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *