एनडीए में शामिल होने के लिए मांझी ने रखीं शर्तें

0

अपने नए राजनीतिक स्टैंड को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म करेंगे मांझीएनडीए में शामिल होने के दिये संकेत



पटना, 24 अगस्त (हि.स.) । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी बिहार की सियासत के सस्पेंस मास्टर बन गये हैं। मांझी को -आर्डिनेशन कमेटी के गठन की मांग को लेकर महागठबंधन से नाराज हुए और जब तेजस्वी यादव से उनकी ठनी तो लंबे समय तक उन्होंने यह संस्पेंस बनाए रखा कि वे महागठबंधन छोड़ेंगे या नहीं। विगत 20 अगस्त को उन्होंने आखिरकार महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया।

मांझी के महागठबंधन छोड़ने के बाद एक नया सवाल बिहार के सियासी गलियारों में घूम रहा था कि उनका  अगला ठिकाना कौन सा राजनीतिक खेमा होगा? क्या वे एनडीए में जाएंगे? इन सवालों का जवाब भी अब तकरीबन मिलता नजर आ रहा है। मांझी ने एनडीए में जाने को लेकर बड़े संकेत दिये हैं। पूर्व सीएम मांझी सोमवार को दरभंगा दौरे पर निकले । दरभंगा जाने से पहले उन्होंने हाजीपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी वह दरभंगा जा रहे हैं। वहां से लौटने के बाद दो-तीन दिनों में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर यह फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि एनडीए में शामिल होने का ऑफर मिलता है और उनकी पार्टी को सम्मान मिलता है तो वे जरुर इसपर विचार करेंगे। बहरहाल, मांझी के महागठबंधन छोड़ने से पहले से ही यह कयास लगते रहे हैं कि एकबार फिर मांझी नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं। खबर यह भी आयी थी कि मांझी की पार्टी ‘हम’ का विलय जदयू में हो सकता है। कई तरह के कयास लगते रहे हैं और आज मांझी ने सभी कयासों पर एक तरह से विराम लगा दिया है । उन्होंने जो संकेत दिये हैं, उसके मुताबिक वह एनडीए का दामन थाम सकते हैं और संभवत अंदरखाने इस पर बातचीत भी चल रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *