जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक 10 को

0

सौ से अधिक नेता व पार्टी पदाधिकारी लेंगे भाग



पटना, 02 जनवरी (हि.स.)।जदयू की राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की संयुक्त बैठक आगामी 10 जनवरी को होगी। सुबह साढ़े दस बजे से पार्टी मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में होने वाली इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद से जुड़े 100 से अधिक नेता शामिल होंगे।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर दल के कई नेताओं के साथ इस बैठक की तैयारियों को लेकर बातचीत की। बड़ी संख्या में पहुंचे नेताओं ने उनसे मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की बधाई तथा शुभकामनाएं भी दीं। जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारराष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे। बैठक में पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसदविधायकविधानपार्षदक्षेत्रीय प्रभारीबिहार से राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यप्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी के पराजित उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है। अनिल कुमार ने कहा कि नए साल में हो रही इस बैठक में संगठन को और सशक्त व धारदार बनाने की रणनीति बनाई जाएगी।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *