बिहार विधानसभा चुनाव दंगलः 15 बनाम 15 का दांव खेलेगी जदयू
पटना, 17 जुलाई(हि स)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू नई प्लानिंग कर रही है। इस प्लानिंग में जदयू ने पिछले 15 सालों में किस जिले में कितना काम किया है उसका सारा डेटा लोगों से साझा करने का मन बनाया है। अपने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद के बाद जदयू अब विधानसभावार सम्मेलन को आगे बढ़ाने के मूड में है। 18 जुलाई से होने वाले इस सम्मेलन में जदयू बिल्कुल ही नए अंदाज में यह बताएगा कि किस जिले में नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में कौन-कौन सी योजनाएं गईं और किस तरह से संबंधित जिले में योजनाओं पर खर्च हुआ। इतना ही नहीं राजद के शासन काल से इसकी तुलना करते हुए हकीकत को साझा करेगी। कितनी संख्या में स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ। पिछले 15 साल में कितने पुल बने और निर्मित सड़क की लंबाई कितनी रही। सहित विभिन्न योजनाएं जो आम जन तक पहुंची और उसका किस प्रकार से लाभ लोग उठा रहे हैं इसको लेकर जनता के बीच जाएगी।