पटना, 06 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में मंगलवार की शाम सीट बंटवारे की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही जदयू ने अपने हिस्से की सीटों की सूची जारी कर दी। जदयू के खाते में 122 सीटें आई हैं। इसमें से जदयू ने जीतनराम मांझी की पार्टी हम को सात सीटें दी हैं। जदयू के खाते में जो सीटें आईँ हैं उनमें वाल्मीकिनगर, सिकटा, नरकटियागंज, केसरिया, शिवहर, सुरसंड, बाजपट्टी, रुन्नी सैदपुर, बेलसंड, हरलाखी, बाबू बरही, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (सु), रानीगंज (सु), अररिया, ठाकुरगंज, कोचाधामन, अमौर, कसबा, रुपौली, धमदाहा, कदवा, मनिहारी (सु), बरारी, आलम नगर, बिहारीगंज, सिहेंश्वर (सु), मधेपुरा, सोनबरसा, महिषी, कुशेश्वर स्थान (सु), बेनीपुर, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर, गायघाट, मीनापुर, सकरा (सु), कांटी, कुचायकोट, भोरे (सु), हथुआ, जीरादेई, रघुनाथपुर, बड़हरिया, महाराजगंज, एकमा, मांझी, मढ़ौरा, परसा, वैशाली, महुआ, राजापाकर, महनार, कल्याणपुर, वारिशनगर, समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन, विभूतिपुर, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, गोपालपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धौरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, फुलवारी शरीफ (सु), मसौढ़ी (सु), पालीगंज, संदेश, अगिआंव (सु), जगदीशपुर, डुमरांव, राजपुर (सु), चेनारी (सु), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, नवादा, गोविंदपुर, झाझा और चकाई शामिल हैं।
हम ने सात सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार
सीटों के बंटवारे के तहत जदयू को 122 सीट मिली है। इसमें से सात सीट जदयू ने हम को दिया है। हम ने अपनी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके तहत इमामगंज से जीतन राम मांझी, बाराचट्टी से ज्योति देवी, कुटुम्बा से श्रवण भुइयां, कस्बा से राजेंद्र यादव, सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी, टेकारी से अनिल कुमार और मखदुमपुर से देवेंद्र मांझी को सिंबल एलॉट किया गया है।