गुरुवार को जेपी इन्फ्राटेक के ऋणदाताओं की बैठक

0

जेपी इन्फ्राटेक के अंतरिम निपटान पेशेवर अनुज जैन ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक 20 जून को होगी। 



नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। देश में आधारभूत संरचना के कार्यों में योगदान देने वाली  जेपी इन्फ्राटेक के ऋणदाताओं की बैठक गुरुवार 20 जून को होगी। इस बैठक में जारी दिवाला प्रक्रिया की प्रगति का आकलन किया जाएगा और भविष्य की कार्रवाई की रणनीति तय की जाएगी।
जेपी इन्फ्राटेक के अंतरिम निपटान पेशेवर अनुज जैन ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक 20 जून को होगी।  उन्होंने बैठक के एजेंडा का खुलासा नहीं किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक मौजूदा दिवाला प्रक्रिया की स्थिति की प्रगति पर चर्चा और आगे की कार्रवाई पर विचार के लिए बुलाई गई है। सूत्रों ने कहा कि बहुलांश बैंकरों ने 10 जून को एनबीसीसी की बोली के खिलाफ मत दिया था लेकिन ज्यादातर फ्लैट खरीदार चाहते थे कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी जेपी इन्फ्राटेक का अधिग्रहण करे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने 10 जून को स्पष्ट किया था कि उसने ऋणदाताओं को एनबीसीसी की निपटान योजना के खिलाफ मतदान से रोका नहीं था। इसके साथ ही एनसीएलएटी ने निपटान पेशेवर से कहा था कि वह मतदान के नतीजे के बारे में सीधे उसे जानकारी दी। एनसीएलएटी ने सुनवाई की अगली तारीख को भी दो जुलाई से खिसकाकर 17 जुलाई कर दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *