मुंबई, 11 जून (हि स)। हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने केरल राज्य के एक अस्पताल में नियुक्तियों को लेकर मुस्लिमों का नाम इस्तेमाल किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के साथ क्रूर मजाक माना है। जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में केरल के एक अस्पताल में जूनियर डाक्टरों की पोस्ट को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित उस विज्ञापन का हवाला दिया है, जिसमें लिखा गया है कि मुस्लिमों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस विज्ञापन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया में जावेद अख्तर ने इस अस्पताल को धित्कारते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है कि किस मुंह और नैतिकता से ऐसे लोग धर्मनिरपेक्षता और न्याय की मांग कर सकते हैं। जावेद अख्तर ने इस बात पर हैरानी जताई कि क्या इस तरह की मानसिकता वाले विज्ञापन, क्या किसी कानून का उल्लंघन नहीं करते। जावेद अख्तर का कहना था कि इस तरह का विज्ञापन देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार, ये विज्ञापन केरल के ओशिराकोल्लम के स्टार अस्पताल की ओर से प्रकाशित किया गया है। अपने बेबाक बयानों के चलते जावेद अख्तर अक्सर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ जाते हैं। वामपंथी विचारधारा के प्रबल समर्थकों में से एक जावेद अख्तर अक्सर पाकिस्तानी कट्टरवादिता को भी चुनौती देते रहते हैं।